श्रद्धा के टुकड़े से लव स्टोरी से हत्या तक की पूरी कहानी
आफताब (Aftab) और श्रद्धा के मामले में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। आफताब (Aftab) ने जिस तरह से बेखौफ होकर इस सनसनीखेज मामले को अंजाम दिया है उससे हर कोई हैरान है।
पहले अपनी ही प्रेमिका का गला दबाकर हत्या करना फिर उसके आरी से 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखना और बेफिक्र होकर उसी घर में कटी हुई लाश के साथ रहना आफताब के वहशीपन की कहानी को बखुबी दिखाता है।
पुलिस की पूछताछ के बाद जब Aftab ने अपना जुर्म कबूला तो श्रद्धा कांड (Shradha Hatya Kand) की एक के बाद एक कलई खुलती चलती गई।
Aftab ने श्रद्धा के पिता की तरफ देखते हुए कहा कि Sorry Uncle मुझसे गलती हो गई। मैंने आपकी बेटी को मार दिया है।